Cheap Airlines: भारत में ये एयरलाइन देती है सबसे सस्ता टिकट

Cheap Airlines

Cheap Airlines

Share

Cheap Airlines: दुनिया भर में सफ़र करने के कई तरीके हैं। ट्रेन, हवाई जहाज, बस, गाड़ी से लेकिन अगर दूरी अधिक है तो लोग हवाई जहाज से ही सफर करना पसंद करते हैं। भारत में कई एयरलाइन्स हैं। जो हवाई सफर की व्यवस्था कर सकते हैं। लेकिन कुछ एयरलाइंस का किराया इतना है की जिसपर आप विश्वाश नहीं कर पाओगें। तो कुछ एयरलाइंस ऐसी हैं जो टिकट काफी सस्ती देते हैं। जाने कि भारत में कौन सी एयरलाइन सबसे कम कीमत पर टिकट प्रदान करती है।

Cheap Airlines: ये देते है सबसे सस्ती टिकट

भारत में आज बहुत सारी एयरलाइंस हैं। भारत में लगभग आठ प्रमुख एयरलाइंस हैं। इसमें एयर इंडिया (Air India), एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express), अकासा (Axas), गो (Go), इंडिगो (Indigo), स्पाइसजेट (Spicejet) और विस्तारा (Vistara) शामिल हैं। इनमें से सबसे कम टिकट इंडिगो एयरलाइंस देती है। भारत में, अधिकांश लोग सस्ता एयरलाइन का उपयोग करते हैं। IndiGo भारत में सबसे कम दर पर टिकट देने वाली एयरलाइन है।

Cheap Airlines: साल 2006 में हुई थी शुरूआत

इंडिगो एयरलाइन को 2006 में इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज कंपनी ने बनाया था। इंडिगो ने जल्दी ही भारत और विदेशों में अपनी फ्लाइट सेवाएं शुरू कर दीं। IndiaGo भारत में सबसे सस्ता विमान है। भारत आने वाले विदेशी भी इंडिगो एयरलाइन का उपयोग करते हैं। गो फर्स्ट और स्पाइसजेट भी भारत में सस्ती टिकट देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *