Chandigar Mayor Resignation: चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट में आज होनी है सुनवाई

chandigarh mayor manoj sonkar resigned before supreme court hearing news in hindi

chandigarh mayor manoj sonkar resigned before supreme court hearing news in hindi

Share

Chandigar Mayor Resignation: सोमवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन उससे पहले ही भाजपा के पार्षद ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आज चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर लगे आरोपों में सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में आज होना है सुनवाई

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट आप-कांग्रेस गठबंधन से मेयर पद के उम्मीदवार रहे कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई करेगा। क्योंकि कुलदीप कुमार ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर मतगणना के दौरान धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए थे।

मतपत्र कैसे खराब कर सकता है? – CJI

बता दें, कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की तरफ से धांधली के आरोप पर SC ने पांच फरवरी को सख्ती दिखाई थी और चुनाव का वीडियो देखने के बाद CJI ने कहा कि अधिकारी मतपत्र कैसे खराब कर सकता है? उस पर मुकदमा चलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/rajyasabha-election-samajwadi-party-10-mla-likely-to-join-bjp-news-in-hindi/

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद  CJI  का बयान

वहीं CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने AAP पार्षद की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद कहा था, ”यह लोकतंत्र का मजाक है। यह लोकतंत्र की हत्या है। क्या यह एक रिटर्निंग ऑफिसर का व्यवहार है, जो कैमरे की ओर देखकर बैलेट को विकृत कर रहे हैं। और इससे यह स्पष्ट होता है कि यह शख्स बैलेट को विकृत कर रहा है। इस शख्स को दंडित किया जाना चाहिए.”

AAP और Congress ने लगाया था आरोप

गौरतलब है कि 30 जनवरी 2024 को आम आदमी पार्टी ने अनिल मसीह का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। साथ ही इसमें पार्टी की ओर से मतपत्रों में धांधली का आरोप लगाया गया था।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *