डेयरी विकास विभाग में 48 नौजवानों को मिली नौकरियां: गुरमीत सिंह खुड्डियां

डेयरी विकास विभाग में 48 नौजवानों को मिली नौकरियां: गुरमीत सिंह खुड्डियां
Chandigarh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पिछले 35 महीनों में डेयरी विकास विभाग में 48 नौजवानों की भर्ती की है, जो राज्य सरकार की युवाओं के लिए रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जानकारी आज यहां पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने साझा की, जब उन्होंने तरस (तरनतारन) के आधार पर एक नव-नियुक्त क्लर्क को नियुक्ति पत्र सौंपा।
कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त क्लर्क को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह भर्ती युवाओं के लिए सरकार की तरफ से रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार युवा शक्ति को रोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी जानकारी
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेयरी विकास विभाग में 34 नौजवानों को डेयरी विकास इंस्पेक्टर ग्रेड-2, 10 को क्लर्क, 3 को स्टेनो-टाइपिस्ट और 1 को ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 50,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं, जो राज्य सरकार की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का एक ठोस उदाहरण है।
इस अवसर पर डेयरी विकास विभाग के निदेशक श्री कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। यह पहल राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के प्रयासों की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें : 19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4, Apple के CEO टिम कुक ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप