Gyanvapi Update:  ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की अनुमति देने के बाद जज हुए रिटायर, इतिहास में दर्ज जज का नाम

Gyanvapi Update Judge retired after giving permission for worship in Gyanvapi basement, judge's name recorded in history

Gyanvapi Update Judge retired after giving permission for worship in Gyanvapi basement, judge's name recorded in history

Share

Gyanvapi Update: 

राम मंदिर के बाद अब ज्ञानवापी पर भी अच्छी ख़बर सामने आई है। कोर्ट ने पहले ज्ञानवापी में पहले सर्वे और अब व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ (Gyanvapi Update) का आदेश दिया है। बता दें कि जिला जज ने अपने रिटायरमेंट के आखिरी दिन यह फैसला सुनाया है। राम मंदिर पर लंबे समय से चले आ रहे विवाद के समापन के बाद 355 वर्ष पुराने विवाद का पटाक्षेप कानूनी तरीके से (Gyanvapi Update) होने की उम्मीद जगी है। इसके चलते जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश का नाम इतिहास में दर्ज हुआ है।

You May Also Like

21 अगस्त 2021 को संभाला था जज का कार्यभार

बता दें कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने 21 अगस्त 2021 को जिला जज का कार्यभार संभाला था। जिला जज ने ही ज्ञानवापी परिसर में 21 जुलाई 2023 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सर्वे का आदेश दिया था। जिला जज के आदेश के बाद ही 25 जनवरी 2024 को 839 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को मिली और सार्वजनिक हुई। न्यायिक सेवा के आखिरी के दिन बुधवार को जिला जज ने ही ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में 30 वर्ष बाद दोबारा पूजा-पाठ का मार्ग प्रशस्त किया है। अब भक्त वहां पर पूजा पाठ कर सकेंगे।

कार्य कुशलता से लोगो को देते थे प्रोत्साहन

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कार्यशैली लोगों को हमेशा प्रोत्साहित करती रही है। वह हर समस्या का समाधान हमेशा मुस्करा कर करते दिखे है और कभी भी किसी दबाव में नहीं दिखे है। जिला जज हमेशा लोगो को कार्य सीखने के लिए प्रोत्साहित करते रहे है।

जिला जज ज्ञानवापी और मॉ शृंगार गौरी  वाद जैसे मामलों मे देर रात तक निर्णय लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। वह कामकाज के दौरान इतने सख्त रहे कि अगर किसी के मोबाइल की घंटी कोर्ट रूम में बज जाती थी तो उसे जमा करा लेते थे। बता दें कि उन्होंने ही ज्ञानवापी की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक भी लगाई थी।

यह भी पढ़ें- http://Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हर साड़ी के रंग में छिपा राज! जानें

Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *