चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तय करेगा रोहित, विराट और इस दिग्गज का भविष्य…हारने पर चुकानी होगी बड़ी कीमत

Virat or Rohit

Virat or Rohit

Share

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है, 19 फरवरी को ओपनिंग सेरेमनी के बाद कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। तीन हफ्तों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए जोर अजमाइश करती दिखेंगी। वहीं टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। जबकि बाकी टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेंगी।

23 फरवरी को आमने-सामने होंगे भारत और पाक

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस मैच का इंतजार है वो 23 फरवरी को पाकिस्तान से दुबई में खेला जाएगा। सबको पता है कि ये दोनों टीमें जब-जब आमने-सामने आईं हैं तो लोगों के सेंटीमेंट्स जाग जाते हैं। फैंस मैच को युद्ध से कम से कम नहीं समझते। वहीं इस मैच को लेकर अभी समय है लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस ने चर्चा शुरू कर दी है।

रोहित और कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजरें

इंडिया और पाकिस्तान मैच के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें हैं। क्योंकि ऐसा माना जा रहा कि दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। अगर इस टूर्नामेंट में दोनों की परफॉर्मेंस खराब रहती है तो इनके भविष्य पर इसका असर पड़ सकता है।

टूर्नामेंट हारने पर गिर सकती कोच गंभीर पर गाज

वहीं टीम इंडिया अगर इस टूर्नामेंट को जीतने में नाकाम होती है तो इसकी गाज कोच गौतम गंभीर पर भी गिर सकती है। कोच गौतम गंभीर के रहते हुए टीम ने अभी तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को जीतकर भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को इतनी आसानी से भुलाया नहीं जा सकता।

2013 में धोनी की कैप्टेंसी में जीता था खिताब

टीम इंडिया आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की कैप्टेंसी में अपने नाम किया था। तब से लेकर अभी तक टीम इंडिया को इस खिताब के लिए तरसना पड़ रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने पहली बार जीतकर अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें : कराची स्टेडियम में नहीं दिखा भारत का झंडा, फैंस भड़के, देखें वायरल वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *