‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी’, चलती ट्रेन से हैरतअंगेज फोन चोरी का वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह के वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाते है। कुछ वीडियो तो ऐसी होती है, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हो जाते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडीयो देखने के बाद लोग जरुर कहेंगे सावधानी हटी दुर्घटना घटी। बता दे वायरल वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि कैसे एक चलती ट्रेन से एक यात्री का फोन एक लुटेरा छीन लेता है।

यह भी पढ़ें: हंगामे का शुक्रवार, प्रयागराज और सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर पत्थरबाजी

इस वीडियो को देखने के बाद सभी कोई दंग रह गया है। फिलहाल ये पूरी घटना कैमरे में कैद भी हो गई है। हालांकि पहली नज़र में वीडियो के अंदर देखने पर पता नहीं चलेगा कि आखिर ये फोन कि चोरी कब होती है। हालांकि इस वीडियो को स्लो-मोशन में देखने के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर चोरी कब हुई है। तो आइए देखते है इस वायरल वीडियो को..

फोन चोरी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि चलती ट्रेन से कैसे एक चोर एक आदमी के हाथ से फोन को चुरा लेता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफा देख सकते हैं कि दो यात्री ट्रेन के डिब्बे के गेट पर बैठे हुए नजर आ रहे है। तभी चलती हुई ट्रेन किसी पुल पर होके गूजर रही होती है। ऐसे में अचानक से पुल की रेलिंग से लटका एक शख्स डिब्बे पर बैठे यात्री का फोन छीन लेता है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बीच सभी पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर

बता दे फोन चोरी होने के बाद उस शख्स को यह महसूस करने में एक पल लगा कि अचानक क्या हुआ और वह दूसरों की तरह बिल्कुल हैरान रह गया। फिर बाद में उसे एहसास होता है कि उसके हाथ में मौजूद फोन चोरी हो जात है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक हज़ारों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग विचलित भी हो गए है कि आखिर इस तरह कि लापरवाही हमें सफर के दौरान कभी भी नहीं करनी चाहिए। इसलिए सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *