महुआ पर शिकंजा कसने की तैयारी में CBI, लोकसभा एथिक्स पैनल की मांगी रिपोर्ट

Cash For Query case

Share

Cash For Query case: महुआ मोइत्रा की मुश्किलें फिर बढ़ने जा रही हैं। CBI महुआ के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी में है। सीबीआई ने अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए लोकसभा सचिवालय से एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मांगी है। ये वही रिपोर्ट हैं  जिसमें कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI

Cash For Query case: बता दें कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ आरोपों पर लोकपाल की ओर से उसे भेजी गई शिकायत की जांच सीबीआई कर रही है। अगर लोकसभा सचिवालय मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17 A के तहत मंजूरी देने वाली आचार समिति की रिपोर्ट सीबीआई को भेजता है, तो सीबीआई एफआईआर दर्ज कर सकती है और “आपराधिक आचरण” की जांच के साथ आगे बढ़ सकती है।

शीतकालीन सत्र में मिली थी आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूरी 

लोकसभा ने शीतकालीन सत्र के दौरान आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी थी। आचार समिति की रिपोर्ट में महुआ के “अनैतिक आचरण” के आधार पर उन्हे निष्कासित करने की मांग की गई थी। समिति ने ‘गहन, कानूनी, संस्थागत’ जांच की भी सिफारिश की थी।

निशिकांत दूबे ने लगाए थे आरोप

बता दें कि महुआ मोइत्रा पर संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप लगे थे। लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होने के बाद ध्वनि मत से महुआ मोइत्रा की सदस्यता खारिज कर दी गई थी। महुआ पर ये आरोप भाजपा सांसद निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) ने लगाया था। उन्होंने कहा था की महुआ पैसे लेकर अडानी के खिलाफ संसद में सवाल पूछती है। महुआ पर अपनी लॉग इन आईडी भी किसी और को देने का आरोप लगा था। इससे राष्ट्र की सुरक्षा पर कई सवाल भी खड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें: आलोक मेहता का NDA पर आरोप, बोले- BJP करवा सकती है कोई बड़ी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *