BIHAR: आरजेडी पर बरसे विजय सिन्हा, बोले… हर नौजवान को बनाया अपराधी

Vijay Sinha to RJD
Vijay Sinha to RJD: बिहार विधानसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आरजेडी पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि आरजेडी के समय में जंगल राज और भ्रष्टाचार का बोलबाल था। आरजेडी पर तंज करते हुए बोले आपके राज में अपराधी पैदा हुए थे, जब जंगलराज था। हर नौजवान के हाथ में हथियार देकर अपराधी बना दिया था। एनडीए की सरकार में एक भी नया अपराधी पैदा नहीं हुआ। जो अपराधी था उसे भी सुधरने का मौका मिला। उसे भी शांति से जीने का अवसर मिला।
‘विजन, न नीयति, न सोच’
उन्होंने कहा, इन लोगों की कथनी और करनी में समरूपता नहीं है। क्रेडिट की बात करते हैं। न विजन है, न नीयत है न नीति न सोच है। आराम से जमीन पर पड़े पड़े लोग लड़ नहीं सकते। जातीय उन्माद से सत्ता नहीं बदलेगी। उन्होंने पूछा, हर बिहारी को अपमानित करने का काम किसने किया? हर बिहारी अपने आप को एक गाली के रूप में क्यों स्वीकारता है।
‘बिहार के मान सम्मान के लिए आगे बढ़ें’
बह बोले, मैं तो कहना चाहूंगा तमाम बिहार के लोगों को हर बिहारी सारे जातीय बंधन को तोड़कर के एक अच्छे लोगों की जमात बनाकर के बिहार के मान सम्मान के लिए एक बार आगे बढ़ें। श्री बाबू से जो यात्रा हुई उसे आगे बढ़ाएं। अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का संकल्प लें.
कविता के माध्यम से कही अपनी बात
इस दौरान उन्होंने कविता पढ़ी कि…जब तक मनुज मनुज का सुख भाग नहीं सम होगा, खत्म न होगा कोलाहल संघर्ष नहीं कम होगा। वह बोले, राजद के अंदर करोड़ों का मालिक विधायक को अपमानित करे, जनता बेहाल रहे, प्रतिभाओं का हनन करे। अब ऐसा नहीं होगा। सभी जातीय बंधन को तोड़कर जाति मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लें.
यह भी पढ़ें: Bihar: सदन की गरिमा का चीर हरण हो रहा है- शकील अहमद, कांग्रेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”