ऑटो

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने Thar से एक बड़ा फीचर हटाया, जानें अब क्या पड़ेगा फर्क 

देश में कारों का शौकिन रखने वाले लोगों के लिए कई बार कार कंपनियां अच्छी खबरें लेकर आती है। तो कई बार कुछ बुरी खबर भी अपनी कार या बाइक को लेकर आती है। बता दें ऐसा ही कार निर्माता कंपनी महिंद्र अपनी बेस्ट suv कार में से एक THAR से जुड़ी एक बुरी खबर सामने लेकर आई है। बता दें कंपनी ने थार को एक बार फिर से अपडेट किया है और इसके साथ ही कंपनी ने ऑफ रोडिंग के दौरान काम आने वाला एक बड़ा फीचर थार के एक वेरिएंट को छोड़ सभी से हटा दिया है।

क्या पड़ेगा फर्क

इसके साथ ही THAR खरीदने वालों के लिए ये बुरी खबर साबित हो सकती है। वहीं कंपनी द्वारा ये भी बताया जा रहा है कि इस फीचर को अपडेशन के दौरान इंजन कैपेसिटी और पावर को देखते हुए हटाया है। हालांकि इस फीचर के हट जानें से अब कार के अंदर कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस फीचर के हटने के साथ ही मड, सैंड, आइस और वाटर क्रॉसिंग के दौरान ड्राइवर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इससे गाड़ी की पावर और नॉर्मल परफॉरमेंस पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button