Advertisement

एलन मस्क को पछाड़कर ये अरबपति पहुंचा टॉप वन पर, जानिए कौन हैं वो शख्स?

Share
Advertisement

टॉप 10 अरबपतियों में साल 2021 से शामिल रहे एलन मस्क के ऊपर से ये ताज छिन चुका है। हो गए ना आप भी हैरान लेकिन ये बात सच है बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) एलन मस्क को पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं। अब आप लोगों के मन में ये सवाल घोड़े की तरह दौड़ने लगे होंगे कि आखिर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं कौन तो बिना किसी देरी के बताते हैं आपको कि आखिर कौन है बर्नार्ड अर्नाल्ट। Bernard Arnault लग्जरी पर्स बनाने वाली फर्म लुई वुइटन (Louis Vuitton) की पैरेंट कंपनी LVMH के मालिक हैं।

Advertisement

LVMH करीब 60 सहायक कंपनियों को कंट्रोल करता है और उसके कुल मिलाकर 75 से ज्यादा ब्रांड मौजूद हैं। कंपनी की ब्रांड लिस्ट में टॉप नामों का जिक्र करें तो लुई वुइटन (Louis Vuitton), क्रिश्चियन डायर (Christian Dior), फेंडी (Fendi), गिवेंची (Givenchy), मार्क जैकब्स (Marc Jacobs), स्टेला मेकार्टनी (Stella McCartney), सेपोरा (Sephora), प्रिंसेस याच (Princess Yachts), बुलगारी (Bulgari) और टिफनी एंड कंपनी (Tiffany & Co) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *