भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 87 रुपए तक फिसला

Rupee Record Low

Rupee Record Low

Share

Rupee Record Low : अमेरिका से टैरिफ बढ़ाए जाने की आशंकाओं के बीच भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट देखी गई है। ये डॉलर के मुकाबले 87 रुपये के पार चला गया है। भारतीय रुपये का ऐसा लेवल पहली बार देखा गया है।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दिखाई है। पहली बार 87 रुपये के ऊपर चला चला गया है। करेंसी बाजार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 87.06 के लेवल पर खुला था जबकि कारोबार शरू होने के दस मिनट के भीतर ये 55 पैसे तक गिर गया है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में अधिक गिरावट के चलते ये 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गया था।

कमजोरी लाने का काम करते हैं

भारतीय रुपये की गिरावट के पीछे आज डॉलर की मजबूती का कारण अधिक असरदार है। इसके चलते डॉलर के सामने कारोबार करने वाली करेंसीज पर असर देखा जाता है। अमेरिका की तरफ से जो टैरिफ लगाए गए हैं उससे डॉलर को लेकर आकर्षण बढ़ जाता है। इसके विरुद्ध काम करने वाली सभी करेंसी में गिरावट देखी जाती है और आज ऐसा ही हुआ है। खासतौर से विकासशील देशों में भारत की करेंसी रुपये के लिए अमेरिका से आ रहे संकेत कमजोरी लाने का काम करते हैं।

सबसे निचले स्तर 87.16 पर

बता दे कि रुपया शुरुआती कारोबार में 54 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 87.16 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में रुपया लगातार नीचे आ रहे हैं। रुपये की गिरावट की वजह से भारतीय आईटी कंपनियों पर असर देखा जाता है और इनमें देखा जाए तो विप्रो के शेयरों को फायदा मिलता दिख रहा है। आईटी कंपनियों को डॉलर में रेवेन्यू मिलता है तो डॉलर की मजबूती का असर देश की आईटी कंपनियों को मिल सकता है।

बड़ी गिरावट पर खुले

शेयर बाजार के लिए भी आज का दिन खराब शुरुआत वाला रहा है। इसमें सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के लेवल पर खुला है। इसके अलावा एनएसई के निफ्टी ने 162.80 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई है।

यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *