Advertisement

तेलंगाना सरकार ने पेट्रोल-डीजल से VAT हटाने से किया इनकार, CM राव ने कहा, कौन बेवकूफ़ हमें कम करने के लिए बोलेगा?

K Chandrasekhar Rao, CM Telanagan PC: ANI

Share
Advertisement

हैदराबाद: दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से VAT और एक्साइज ड्यूटी हटा कर आमजन को तोहफा दिया था। जिसके बाद देश में कई राज्यों ने 7 से 17 रूपए तक उत्पाद शुल्क हटा दिया था।

Advertisement

लेकिन अब भी कुछ राज्य ऐसे हैं जो VAT हटाने के लिए तैयार नहीं है। तेलंगना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा है कि सतारूढ़ बीजेपी राज्यों को VAT हटाने पर मजबूर नहीं कर सकते। उनके पास वैट हटाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार को चाहिए कि वो पेट्रोल-डीजल से सेस(उपकर) हटा दे।

सीएम चंद्रशेखर ने कहा उनकी सरकार ने पहले ही ईंधन पर वैट नहीं बढ़ाया था, इसलिए इसे हटाने का सवाल ही नहीं उठता।

चंद्रशेखर राव ने कहा, ”हमने वैट नहीं बढ़ाया है। हमने एक पैसा भी नहीं बढ़ाया है इसलिए कम करने का सवाल ही नहीं होता। जब से हमारी सरकार बनी है, वैट नहीं बढ़ाया गया है। कौन बेवकूफ़ हमें कम करने के लिए बोलेगा। जिसने इसे बढ़ाया है, उसको ये कम करना होगा।”

साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि साल 2014 के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कहीं भी कच्चे तेल की कीमत 105 रूपए प्रति बैरल से अधिक नहीं पहुंची।

इसके बाद तेलंगाना बीजेपी ने कहा कि वो राज्य सरकार के पेट्रोल-डीजल से वैट नहीं हटाने को लेकर आंदोलन करेंगे। साथ ही वो तेलंगाना सरकार पर दबाव डालेंगे कि वैट हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *