Advertisement

Free Trade Agreement: भारत और EFTA के बीच हुआ व्यापारिक समझौता, निवेश के बढ़ेंगे मौके

Share
Advertisement

Free Trade Agreement: भारत और ईएफटीए ग्रूप के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर आज रविवार को हस्ताक्षर हो गए हैं. इस समझौते से भारत और ईएफटीए (EFTA) में शामिल आइसलैंड, लाइकेस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड देशों के साथ वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में व्यापार आसानी से बढ़ेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि, भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता एक मुक्त, निष्पक्ष और समानता वाले व्यापार के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है. पीएम ने कहा कि डिजिटल व्यापार, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं तथा फार्मा जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन को लेकर ईएफटीए देशों की वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्थिति से सहयोग के नए द्वार खुलेंगे. पीएम मोदी ने एक लिखित संदेश में कहा, ‘‘भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (TEPA) पर हस्ताक्षर करने में शामिल वार्ताकारों और हस्ताक्षरकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.’’

पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक

बता दें कि भारत और ईएफटीए व्यापार समझौते की बैठक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई. भारत और ईएफटीए देशों के बीच बढ़ते निवेश और व्यापार का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते व्यापार और निवेश के कारण हम हम विश्वास और महत्वाकांक्षा के एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi Azamgarh Visit: पीएम ने 7 राज्यों को दी बड़ी सौगात, हवाई अड्डों का उद्घाटन और विभिन्न विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

इस समझौते में 14 अध्याय शामिल

समझौते मेंभारत और ईएफटीए के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी, 2008 से आधिकारिक तौर पर व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) पर बातचीत कर रहे हैं. समझौते में 14 अध्याय हैं। इनमें वस्तुओं का व्यापार, उत्पत्ति के नियम, बौद्धिक संपदा अधिकार (आइपीआर), सेवाओं में व्यापार, निवेश प्रोत्साहन और सहयोग, सरकारी खरीद, व्यापार में तकनीकी बाधाएं और व्यापार सुविधा शामिल हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें