12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं…तो क्या 15 लाख की कमाई में सिर्फ 3 लाख पर देना होगा टैक्स, समझें

Budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं...तो क्या 15 लाख की कमाई में सिर्फ 3 लाख पर देना होगा टैक्स, समझें
Budget 2025 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश हुए बजट 3.0 में सीतारण ने बड़ी घोषणा की है। इस बजट में सालाना 12 लाख रुपए कमाने वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। हालांकि, इस घोषणा के बाद से अब लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या जिन लोगों की सैलरी 15 लाख रुपए होगी, वह सिर्फ 3 लाख पर ही टैक्स देंगे या पूरे 15 लाख पर। तो चलिए, आपको इस खबर में इससे जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं।
नए टैक्स स्लैब में क्या है
वित्त मंत्री ने बजट 2025 में नए टैक्स रिजीम के तहत कई बदलाव किए हैं। इसके अनुसार, यदि आपकी सालाना आय 12.75 लाख रुपये से कम है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, अगर आपकी सालाना आय 12 से 16 लाख रुपये के बीच है, तो आपको 15 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं, 16 से 20 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी, 20 से 24 लाख रुपये की आय पर 25 फीसदी और 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 फीसदी टैक्स लागू होगा।
15 लाख रुपये वाले को क्या सिर्फ 3 लाख पर टैक्स देना होगा?
अगर आपकी सालाना आय 15 लाख रुपये है, तो आपको सिर्फ 3 लाख रुपये पर टैक्स नहीं देना होगा। नए टैक्स स्लैब के अनुसार, अगर आपकी सालाना आय 12.75 लाख रुपये से अधिक है, तो आपको पूरे 15 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा। इसका मतलब है कि आपको पहले से ज्यादा टैक्स नहीं मिलेगा, बल्कि पूरा 15 लाख रुपये पर टैक्स लगेगा।
किसे कितना फायदा होगा?
- 15 लाख रुपये आय वाले: पहले 1.30 लाख रुपये टैक्स देना होता था, अब उन्हें सिर्फ 97,500 रुपये टैक्स देना होगा, यानी 32,500 रुपये का सीधा फायदा होगा।
- 17 लाख रुपये आय वाले: पहले 1.84 लाख रुपये टैक्स देना होता था, अब उन्हें 1.30 लाख रुपये टैक्स देना होगा, यानी 54,600 रुपये का फायदा होगा।
- 22 लाख रुपये आय वाले: पहले 3.40 लाख रुपये टैक्स देना होता था, अब 2.40 लाख रुपये टैक्स देना होगा, यानी 1,00,100 रुपये का फायदा होगा।
- 25 लाख रुपये आय वाले: पहले 4.34 लाख रुपये टैक्स देना होता था, अब उन्हें 3.19 लाख रुपये टैक्स देना होगा, यानी 1,17,400 रुपये का फायदा होगा।
इस प्रकार, नए टैक्स स्लैब के बाद लोगों को टैक्स में बड़ी राहत मिलने वाली है, और कई लोग पहले की तुलना में कम टैक्स देंगे।
यह भी पढ़ें : सदन में पेश हुए केंद्रीय बजट से विपक्ष नाराज, कांग्रेस और सपा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप