सदन में पेश हुए केंद्रीय बजट से विपक्ष नाराज, कांग्रेस और सपा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Budget 2025 :

Budget 2025 : सदन में पेश हुए केंद्रीय बजट से विपक्ष नाराज, कांग्रेस और सपा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Share

Budget 2025 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश हुए बजट 3.0 पर विपक्षी ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा इस बजट में मध्य वर्ग और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। वहीं सपा सांसद डिंपल यादव कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं था।

किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं

केंद्रीय बजट 2025 पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “…मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों , किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है….इसमें आधारभूत संरचना के लिए कुछ भी नहीं है जिससे लोगों को रोजगार मिले..”

सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, “बजट में कुछ भी नया नहीं था। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे।”

इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया। किसानों के लिए कुछ भी नहीं। किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात, MSP की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है।”

कोई विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा

कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय बजट पर कहा, “हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है। नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन यह भी देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव घोषित किए गए थे उनका क्या हुआ?”

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया बजट, विपक्षियों ने उठाएं सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें