लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटी थी, अब उपचुनाव में हाथ आजमाएगी यह पार्टी

BSP

BSP सुप्रीमो मायावती

Share

BSP: अधिकांशत उप चुनावों से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी(बसपा) इस बार यूपी के उप चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो इन उप चुनावों में बीएसपी उन कैंडिडेट्स को टिकट देगी जिनकी उस इलाके में मजबूत पकड़ है.

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार लोकसभा चुनाव में BSP के खराब प्रदर्शन ने पार्टी को अंदर तक झकझोर दिया है. पिछली बार 10 लोकसभा सीटें हासिल करने वाली BSP इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमट कर गई.

इस हार पर पार्टी में मंथन होगा. बताया गया कि पार्टी को सबसे बड़ा झटका उसके कोर वोट बैंक के खिसकने से लगा है. इस बार BSP को 9.39 प्रतिशत ही वोट मिल हैं. जोकि पिछली बार की तुलना में 10 प्रतिशत कम हैं. BSP का कोर वोट बैंक कहे जाने वाला जाटव समुदाय भी इस बार BSP के हाथ से खिसका है.

इन्हीं सबसे चलते पार्टी अब प्रदेश में एक बार फिर अपनी साख मजबूत करने की कोशिश में है. इसी के चलते पार्टी इस बार यूपी में हो रहे उपचुनाव में हाथ आजमा सकती है. बता दें कि यूपी की दस सीटों पर उप चुनाव होने हैं. जानकार बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने ऐसी स्थिति 1989 में देखी थी. इसके बाद कभी भी BSP का वोट शेयर इतना कम नहीं रहा.

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि 20 जून के बाद कभी भी BSP सुप्रीमो मायवती पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुला सकती हैं. इसमें लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार पर मंथन होगा. पार्टी नए सिरे से मजबूत आधार तैयार करने पर मंथन करेगी.

वैसे तो चुनाव परिणाम के अगले ही दिन BSP प्रमुख ने वरिष्ठ नेताओं के साथ हार के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट ली थी. जिन क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन पहले से ज्यादा गिरा वहां पार्टी कॉऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई.

यह भी पढ़ें: Bihar: 19 जून को नालंदा यूनिवर्सिटी के विशेष कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *