ट्विटर पर सुसाइड नोट शेयर कर आत्महत्या करने वाले शख्स की प्रेमिका और उसके परिवार पर एफआईआर दर्ज
वाराणसी के महमूरगंज से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जैतपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को ट्विटर पर ट्विट करते हुए चार पन्नों का ख़त भेजा। जिसके बाद युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। लड़के ने खत में लिखा कि हमेशा लड़के गलत नही होते। यह कदम उसने प्यार में मिले धोखे के बाद उठाया है।
युवक का नाम सत्यम चौरसिया था। वह मूल रूप से जैतपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सत्यम आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता था। उसे चेतगंज क्षेत्र की एक लड़की से पीछले 10 सालों से प्रेम था। वह उस युवती से शादी भी करना चाहता था। दरअसल, लड़की के घर वाले इनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। जिसके चलते उन्होंने युवती को सत्यम से दूर रहने को कहा। घरवालों के दबाव में आकर लड़की ने भी युवक से बात करना बंद कर दिया और उससे शादी करने को भी इन्कार कर दिया। सत्यम इस बात से बहुत आहत हुआ। उससे यह सदमा बर्दाश्त नही हो पाया और उसने अपनी जान लेने की ठान ली।
‘हर लड़का गलत नही होता।’
सुसाइड करने से पहले सत्यम ने प्रधानमंत्री मोदी ओर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को ट्विट में 4 पन्नों का पत्र भेजा। जिसपर लिखा था ‘हर लड़का गलत नही होता।’ ट्विट करने के बाद सत्यम ने अपने काम करने वाली जगह पर ही जहर खा लिया। जब हालत बिगड़ी तो कंपनी में अन्य कार्यरत लोग युवक को आनन-फानन में बीएचयू अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्रेमिका और उसके परिवार को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार
सत्यम ने सुसाइड नोट में पीएम,सीएम, यूपी पुलिस सहित वाराणसी पुलिस और डीजीपी के साथ समाजसेवी को टैग करते हुए प्रेमिका और उसके परिवार वालो को अपनी मौत की वजह बताई। अपने सुसाइड नोट में सत्यम ने लिखा कि ” मेरी मौत की वजह वैशाली, उसके पिता, मां, बड़ी बहन और उसका जीजा है।” सत्यम ने सभी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
”वादा कीजिए की आप लोग मेरे, कातिलों को बचने नही देंगे।”
सत्यम ने अपने सुसाइड नोट में अपने मां-बाप सहित अपने सभी परिजनों और अपने दो छात्रों से माफी मांगी जिन्हें वह ट्यूशन पढ़ता था। इसके साथ वह अपने परिजनों और दोस्तो से सुसाइड नोट में कहता है कि ” वादा कीजिए की आप लोग मेरे, कातिलों को बचने नही देंगे।” वही अपने जानने वाले समाजसेवी अंकल से भी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाया है। अपने इकलौते बेटे के आत्महत्या से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है।
ये भी पढ़े: UP: DCDF के नवनिर्वाचित चेयरमैन का बयान, कहा- कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई