जरा सी बात पर पति को गुस्सा आया, पत्नी के सिर पर तवे से किया वार, और फिर…

Brutal Murder
Share

Brutal Murder : सहारनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को जरा सी बात पर मौत के घाट उतार दिया. पति ने जब ऐसा किया तो उसी कमरे में उसकी दो बेटियां भी मौजूद थीं. बेटियां इस भीभत्स मंजर को देख जोर जोर से रोने लगी. आरोपी पति मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त बताया जाता है. पति ने इतनी बेरहमी से पत्नी की हत्या की कि पूरे कमरे में खून ही खून फैला हुआ था.

थाना नकुड़ के मोहल्ला जोगियान की घटना

घटना सहारनपुर के थाना नकुड़ के मोहल्ला जोगियान की बताई जा रही है. यहां एक युवक इब्ने अली उर्फ इब्बन रोज की तरह घर आकर खाना खाने के लिए बैठा. कमरे में उसकी दो बेटियां भी थीं. जब उसकी पत्नी शहनाज ने खाने की थाली परोसी दो पति ने उसे गौर से देखा और फिर झल्लाते हुए बोला कि मेरी थाली में सब्जी क्यों कम है. इस पर पति-पत्नी में बहस होने लगी. इसके बाद उसने तवा उठाकर उसने पत्नी के सिर पर वार कर दिया. आरोप है कि वो पत्नी पर तब तक वार करता रहा जब तक वो मर नहीं गई.

आरोपी पुलिस की हिरासत में

ऐसा डरावना मंजर देख बेटियां सहम गईं. अचानक वो जोर-जोर से रोने लगीं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बताया गया कि पत्नी का सिर पर कई गंभीर चोटें आईं थीं. कई जगह से सिर खुल गया था और ग्रंथियां बाहर निकल आई थीं. घटनास्थल का नजारा दिल दहलाने वाला था.

रिपोर्टः विशाल कश्यप, संवाददाता, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : सांसद पप्पू यादव का केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र, ‘…यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप