कोलकाता एसएन बनर्जी रोड पर विस्फोट, एक घायल
Blast in Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर एक विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक दिया और क्षेत्र को सील कर दिया। घायल व्यक्ति को एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर करीब पौने दो बजे की घटना
धमाका आज दोपहर करीब 01.45 बजे तालतला पुलिस स्टेशन के पास ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार, विस्फोट एक प्लास्टिक की बोरी में हुआ था, जिसमें घायल व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट आई है।
पुलिस ने घटनास्थल को घेरा
पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया और बीडीडीएस (बम खोज एवं निरोधक दस्ता) टीम को बुलाया गया। बीडीडीएस की टीम ने स्थल पर मौजूद बैग और आस-पास की वस्तुओं की जांच की। ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका गया, लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है।
अफरातफरी का माहौल
घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है। उसने बताया है कि उसका कोई नियमित पेशा नहीं है और वह हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रह रहा था। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. लोगों में दहशत हो गई है. अब पुलिस इस धमाके के मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
हर एंगल से जांच जारी
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह धमाका सुनियोजित था या किसी वस्तु में अचानक ही यह विस्फोट हो गया. फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स से बोलीं CM ममता… ‘मैं आपके संघर्ष को समझती हूं, मुझे मेरे पद की चिंता नहीं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप