डॉक्टर्स से बोलीं CM ममता… ‘मैं आपके संघर्ष को समझती हूं, मुझे मेरे पद की चिंता नहीं’
Kolkata rape-murder case : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है. सीएम से वार्ता में भी इस गतिरोध को तोड़ने में सफलता नहीं मिली है. वहीं सीबीआई इस केस की जांच कर रही है. अब शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की।
‘मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं’
इस दौरान CM ने कहा, मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही. आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी। मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान ज़रूर निकालूंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी। मैं आपसे थोड़ा समय मांग रही हूं।
‘आपके विरोध के खिलाफ नहीं लिया जाएगा एक्शन’
उन्होंने कहा, आपके(विरोध कर रहे डॉक्टरों के) खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप काम पर वापस लौंटे… अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़े सभी काम शुरू कर दिए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे.
पांच सूत्री मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टर पिछले मंगलवार से स्वास्थ्य भवन के सामने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन दिनों की बैठक की कोशिश की, लेकिन वह विफल रही। शनिवार को ममता ने खुद मंच पर जाकर आंदोलन वापस लेने की अपील की।
‘अपनी मांगों पर चर्चा करना चाहते हैं’
प्रदर्शनकारी छात्रों ने ममता की अपील का स्वागत किया लेकिन अपनी पांच सूत्री मांगों पर अड़े रहे। अनिकेत महतो ने कहा कि वे आंदोलन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी मांगों पर चर्चा करना चाहते हैं। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल को सकारात्मक रूप में देखा जाता है, लेकिन न्याय की मांगों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे पहले खुद चर्चा करेंगे और फिर मीडिया को अपने फैसले से अवगत कराएंगे। अनेक प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के साथ चर्चा की इच्छा जताई लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वे लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े हैं और किसी भी समाधान पर पहुंचने के लिए तत्पर हैं।
यह भी पढ़ें : परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रहीं : PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप