Murder Case: महिला की चाकू गोदकर हत्या, मौसी बताकर मिलने आया था युवक

Share

Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में महिला की मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो शख्स ने सेक्टर-62 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इस घटना को अंजाम दिया। बता दें, 45 साल की महिला यहां भाड़े के मकान में रहती थी। जिसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। आरोपियों की तलाश में पुलिस अब छापेमारी कर रही है। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। महिला की पहचान रानी के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी।

Murder Case: मकान मालिक को मौसी बताकर मिलने आया था युवक

बता दें कि बुधवार, 18 अक्टूबर देर शाम करीब 5 बजे दो युवक आए। आरोपियों ने मकान मालिक राजू से कहा कि वे लोग किराये पर रह रही महिला से मिलने आए हैं। ये महिला रिश्ते में उनकी मौसी लगती है। जिसके बाद मकान मालिक ने दोनों युवकों को मिलने के लिए जाने दिया। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों युवक नीचे आए। और उनके कपड़े खून से सने थे। दोनों युवक मौके से फरार हो गया। मकान मालिक को शक हुआ तो दौड़कर महिला के कमरे में गया। उपर जाकर देखा तो रानी खून से लथपथ पड़ी थी। जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी है पुलिस

आरोपियों ने मकान मालिक से महिला के बारे में मौसी होने का हवाला दिया था ताकि उसे जाने की इजाजत दिया जाए। इस मामले में पुलिस अफसर रामबीर ने बताया कि आरोपी के बारे में पता लगा है। परिजनों की ओर से बताया जा रहा कि वह महिला के चाचा का लड़का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें-Israel-Hamas जंग के बीच इस्राइल पहुंचेंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, पीएम नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *