नहीं रहे राजस्थान के सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
BJP MLA Amritlal Meena Death: राजस्थान के भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है. बता दें कि बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मीणा का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ है. 65 वर्षीय अमृत लाल मीणा सलूंबर से विधायक थे.
सीएम भजन लाल शर्मा ने जताया दुख
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद अमृत लाल मीणा को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया. वहीं उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है. सीएम भजनलाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.”
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया दुख
सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा के निधन पर दुख जताया. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमृत लाल मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है. पंचायतीराज से राजनीतिक सफर शुरू कर विधानसभा में 3 बार सलूंबर का प्रतिनिधित्व करने वाले अमृत लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता से काम करते थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करें.”
ये भी पढ़ें- PM Modi Wayanad Visit: PM मोदी 10 अगस्त को जाएंगे वायनाड, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप