बीजेपी धर्म के आधार पर राजनीति कर रही : प्रियंका गांधी

Share

Rajasthan: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आदिवासी बहुल इलाके सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है। यह ऐसी राजनीति है जो आपका ध्यान भटकाना चाहती है। सब जानते हैं कि धर्म की बात करेंगे तो आपके जज्बात उभरेंगे।

नेताओं की जवाबदेही मत हटाओ

प्रियंका ने सवाल किया कि सोचो वह इंसान धर्म की बात चुनाव के वक्त क्यों कर रहा है? नेता बहुत चालाक होते है। किसी भी नेता को इतनी छूट न दो कि वो आलसी बन जाए। उसकी जवाबदेही मत हटाओ।

आप धर्म की बात पर ध्यान मत देना

उसको पता चल जाए कि मैं इधर-उधर की बातें कर लूंगा, धर्म-जाति की बात कर लूंगा। ध्यान भटका दूंगा तो मुझे वोट मिल जाएगा। तो वह काम क्यों करेगा? आपने आदत जो बिगाड़ दी है। इस बार मत बिगाड़ना। आप धर्म की बात पर ध्यान मत देना।

पीएम मोदी विकास की बातें नहीं करते

प्रियंका ने कहा कि मोदी जी इतने दौरे कर रहे हैं। इतने भाषण दे रहे हैं। कहां-कहां की बातें कर रहे हैं। विकास की तो नहीं करते। वो कभी लाल, कभी पीली, कभी नीली डायरी की बात करते हैं। कहते हैं कि ऐसी डायरी मिल गई। क्या खोज रहे थे वो?

अपने सीएम का चेहरा ढूंढ लें बीजेपी

प्रियंका ने कहा कि मुझे तो लगता है कि पूरे प्रदेश में वो अपने सीएम का चेहरा ढूंढ रहे हैं, वो ही नहीं मिल रहा है। आपने मोदी जी की वो फोटो देखी है, जिसमें वो जीप में टोपी लगाकर दूरबीन से देख रहे हैं। यहीं आपके राजस्थान के जंगलों में। कुछ ढूंढ रहे हैं। शायद मोर ढूंढ रहे हैं। उन्हें दूरबीन भेज देते हैं। अपने सीएम का चेहरा भी ढूंढ लें। क्या पता मिल जाए।

राजस्थान आकर अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं

जितने भी उनके बड़े-बड़े नेता थे, सबको परे कर दिया। राजस्थान आकर अपने नाम पर वोट मांग रहे है पीएम मोदी। ये नौबत हो चुकी है। अपने नाम पर वोट ऐसे मांग रहे हैं, जैसे पीएम पद छोड़कर यहां आकर सीएम बनेंगे।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस का अपने वादे पूरा न करने का है इतिहास : ओवैसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *