UP Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एक दूसरे पर जमकर बरसे बीजेपी और सपा
UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। जहां सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में बैठी सपा ने खूब एक दूसरे पर हमला बोला है। एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी नीतियों पर गुणगान कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार की खामियों को गिनवा रहे हैं। ऐसे में सपा प्रमुख ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
सरकार के पास कोई विजन नहीं – अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन दोनों ही प्रमुख पार्टियां बीजेपी और सपा खूब हमलावर है, आज सदन में अखिलेश यादव नें अनुपूरक बजट पर यूपी सरकार पर जमकर सवाल उठाए है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब पिछले बजट का लगभग 65% पैसा खर्च नहीं हुआ है तो अनुपूरक बजट क्यों लाया जा रहा है ?
उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं, सरकार के पास पैसा होने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है। एक तरफ सरकार बजट का पैसा खर्च नहीं कर पा रही है। फिर ये अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों पड़ रही है ये एक बड़ा सवाल हैं। इस सरकार का दोहरा चरित्र है। डींगें हाकने में ये सरकार सबसे आगे है।
क्या होता है अनुपूरक बजट ?
देश में कई राज्य सरकारे अक्सर अपनी सरकार में अनुपूरक बजट लेकर आती हैं। आपको बता दें कि जब किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई राशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही अनुपूरक बजट ले आती है।
अपनी सरकार में क्या कर रहे थे – योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशना साधा। सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो गलत है। उनके और उनकी सरकार के पास सही जानकारी नहीं है। सीएम योगी ने तंज भरे लहजे में कहा कि लगता है आखिलेश यादव अपना होमवर्क अच्छे से नहीं हो पाया होगा, क्योंकि सपा प्रमुख के पास इतनी फुर्सत कहां है ?
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar