Tamil Nadu में UPA सरकार पर पीएम मोदी का हमला,कहा-‘मुझे तमिलनाडु और देश की जनता…’

tamil nadu news
Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज तमिलनाडु में तिरुपुर के पल्लदम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने राज्य के विकास को लेकर विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों ने जो गठजोड़ बनाया है, उसने पहले ही हार मान ली है। साथ ही पीएम ने आगे कहा कि आज जहां भी मेरी नजर पड़ रही है वहां पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। इतना बड़ा विराट सम्मेलन, आप सब इतनी बड़ी तादाद हम Tamil Nadu सबको आर्शीवाद देने के लिए आए मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं।
UPA सरकार पर पीएम मोदी का जोरदार हमला
बता दें, कि तमिलनाडु के थुथूकुडी में पीएम ने UPA सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सच कड़वा होता है लेकिन वो बोलकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट वो अब लेकर आए हैं वो बरसों पहले लैागू कर दिया जाना चाहिए था। जो नहीं हुआ। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है। मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी..”
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/himachal-political-crisis-live-news-in-hindi/
देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश करते हैं – पीएम मोदी
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं, देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश करते हैं वो जरा आकर के देख लें कि तमिलनाडु हिंदुस्तान का भाग्य बनाने वाला ये राज्य आज आपके आंखों के सामने है। जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर