बाबरी विध्वंस में भाजपा और कांग्रेस की बराबर भूमिका : असदुद्दीन ओवैसी
Telangana: राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार में जुट गई है। प्रचार के दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की भाजपा के बराबर भूमिका रही थी। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यह साबित कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही हिंदुत्व की विचारधारा पर कार्य करते हैं।
ओवैसी ने कसा तंज
अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले है। इस पर तंज कसते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनवरी में जब पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जाएं तो राहुल गांधी को अपने साथ ले जाएं। राम श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा जरुर करेंगे।
कमलनाथ ने ओवैसी को दिया जवाब
ओवैसी को जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि कोई कुछ भी बोलता रहे। किंतु, जो मैंने कहा है मैं उस पर कायम हूं। भगवान राम का मंदिर पूरे भारत का है। और इस पर सभी का अधिकार है।
इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि 1985 में राजीव गांधी ने ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया था। इसलिए, किसी को भी राम मंदिर का श्रेय नहीं लेना चाहिए।
ओवैसी ने राहुल गांधी को दिया जवाब
तेलंगाना के विधानसभा चुनाव प्रचार में ओवैसी भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी पर निशाना साधा था। अब ओवैसी ने उन्हें जवाब दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना की जनता से ठीक वैसा ही वादा कर रहे हैं, जैसा प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के सी आर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे मोदी टू हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Thangalaan Teaser : बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल गया तंगलान का टीजर