BIMSTEC Summit- पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों और स्टार्टअप के बीच तालमेल बनाना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 5वें BIMSTEC वर्चुअल समिट में भाग लिया। श्रीलंका की अगुवाई में आयोजित 7 देशों के बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। डिजिटल माध्यम से आयोजित इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण माहौल में क्षेत्रीय सुरक्षा बहुत जरूरी है। श्रीलंका में चल रहे पांचवें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों और स्टार्टअप के बीच तालमेल बनाना होगा।
BIMSTEC वर्चुअल समिट के 5वें सम्मेलन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिम्सटेक की स्थापना का ये 25वां वर्ष है इसलिए आज के समिट को मैं विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानता हूं। इस लैंडमार्क समिट के परिणाम बिम्सटेक के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे। पिछले 2 सालों के चुनौतीपूर्ण माहौल में राष्ट्रपति राजपक्ष ने बिम्सटेक को कुशल नेतृत्व दिया है। जिसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। आज के चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिप्रेक्ष्य में से हमारा क्षेत्र अछूता नहीं रहा है। हम अभी भी कोरोना के दुष्प्रभावों को झेल रहे हैं।
वहीं शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए 28 मार्च को BIMSTEC के वरिष्ठ अधिकारियों (SOM) की बैठकें आयोजित की गईं। इसके बाद 29 मार्च को BIMSTEC विदेश मंत्रियों (बीएमएम) की बैठकें हुईं थी। जिसमें 30 मार्च को इस सम्मेलन की बात हुई थी। BIMSTEC की बात करें तो ये बंगाल की खाड़ी के देशों पर केंद्रित एक क्षेत्रीय सहयोग का मंच है।
बता दें कि सबसे पहले साल 1997 में भारत की मदद से बिस्ट-ईसी समूह की स्थापना की गई थी। तब इस समूह में भारत (India), बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (Sri lanka) और थाईलैंड (Thailand) को शामिल किया गया था। बाद में इसी समूह को और विस्तृत करते हुए नेपाल, म्यांमार और भूटान को भी शामिल कर लिया गया और इसका नाम BIMSTEC पड़ गया।