भारी पड़ गया भारत को कानपुर ड्रा मैच, टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में आगे निकला पाकिस्तान
नई दिल्ली: भारतीय टीम को कानपुर ड्रा टेस्ट मैच भारी पड़ गया है. टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल 2021-2023 में भारत को भारी नुकसान हुआ है. एक ओर कानपुर टेस्ट मैच ड्रा हो गया और दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उसी के घर में हरा दिया है. जिस वजह से पाकिस्तान रैकिंग में भारत से आगे निकल गया है.
ICC द्वारा जारी की गई ताज़ा प्वाइंट टेबल पर श्रीलंका की टीम टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान नंबर-2 और भारत की टीम नंबर तीन पर है. श्रीलंका की टीम ने अभी एक मैच खेला है और उसे ही जीत लिया है, ऐसे में उसका रिजल्ट प्रतिशत 100 फीसदी है हालांकि, ज्यादा क्रिकेट होने पर प्वाइंट टेबल में बदलाव हो जाएगा.
बता दे कि पाकिस्तान 24 प्वाइंट और 66.66 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ नंबर दो पर है जबकि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 50 फीसदी है. ऐसे में वह नंबर तीन पर पहुंच गई है. अगर प्वाइंट के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया के 30 प्वाइंट हैं, जो सबसे ज्यादा हैं.