आरजेडी विधायक के विवादित बयान से बिहार में छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी ने कहीं ये बात

Bihar Politics

Bihar Politics

Share

Bihar Politics : आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है। अब बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आरजेडी विधायक मंदिरों को लेकर दिए गए अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक पर हमला बोला है। फतेह बहादुर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सनातन को महात्मा गांधी ने जीवन पर्यन्त माना, जिस सनातन का स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में प्रचार किया, उस सनातन का इंडिया गठबंधन, कांग्रेस और आरजेडी के लोग नाश करना चाहते हैं। ये आपके के बस की बात नहीं। अब बिहार का हिंदू जाग चुका है. बिहार की जनता वोट के माध्यम से ऐसे नेताओं की वाणी पर लगाम लगाने का काम करेगी।

पार्टी से निकालना चाहिए

बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए आगे कहा कि क्या आपने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है? आपने धर्मान्तरण कर लिया है? जो ऐसे विधायकों पर आप चुप हैं? आपको अपना मुंह खोलना चाहिए और ऐसे विधायक को अपनी पार्टी से निकालना चाहिए, कार्रवाई करनी चाहिए।

समाप्त करना चाह रहे हैं

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का निर्माण ही सनातन का समूल नाश करने के लिए हुआ है, लेकिन इस देश और राज्य का हिंदू जग चुका है। आरजेडी विधायक सनातन को गाली देते हैं। लालू यादव महिलाओं को गाली देते हैं। ये लोग पूरी संस्कृति और सभ्यता को समाप्त करना चाह रहे हैं।

अब हमें चुनना है

आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह बीते सोमवार को रोहतास में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है। आज समाज में दो रास्ते हैं लोग अपने बच्चे को मंदिर में भेज दें या फिर स्कूल में, मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देते है तो स्कूल तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव को बढ़ावा देता है। अब हमें चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजना हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें