Muzaffarpur: शादी समारोह से लौट रहे डॉक्टर को बदमाशों ने रोका और फिर…

Crime in Muzaffarpur
Crime in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर को बदमाशों ने सरेराह गोली मार दी। घटना में डॉक्टर की मृत्यु हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सुपारी किलिंग बता रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बताया जाता है कि डॉक्टर अपना क्लीनिक और दवाखाना चलाते थे।
झपहां ओवरब्रिज के पास की घटना
घटना जिले के झपहां ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है। आरोप है कि यहां एक ग्रामीण डॉक्टर को हथियार बंद बदमाशों ने रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर के सीने में चार गोलियां मारीं। घटना के बाद घायल डॉक्टर छटपटाते हुए बाइक से गिर पड़े। डॉक्टर का नाम सुनील कुमार(49) बताया जा रहा है। वह मीनापुर के धर्मपुर में दवा की दुकान और क्लीनिक संचालित करते थे.
आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया कि डॉक्टर अपना प्रतिष्ठान बंद कर अहियापुर स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे।
प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में लूटपाट या छीना झपटी की कोई बात समाने नहीं आई है। इस मामले में पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है. मामले में सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला रंजिश और सुपारी किलिंग का लग रहा है। हालांकि कुछ भी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
वहीं परिजनों का कहना है कि सुनील कुमार दुकान बंद कर एक विवाह समारोह में गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। शव के पास बाइक भी पड़ी मिली है। वहीं स्थानीय लोगों का आक्रोश चरम पर था। लोग पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एएसपी भानु प्रताप सिंह के अनुसार विवाद और आपसी रंजिश समेत हर पहलु पर जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले का का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: गोपालगंज में अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”