BIHAR: नीतीश का विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में औचक निरीक्षण
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इस समय विभागों का औचक निरीक्षण करने में लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे विकास भवन का औचक नरीक्षण किया। इसके बाद वह विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे। यहां पथ निर्माण विभाग के कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से बातचीत की और कार्य पद्धति की जानकारी ली। इस दौरान अनुपस्थित मिले मंत्रियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को साढ़े नौ बजे तक कार्यालय आने को कहा।
सचिवालयों की भवन पर सोलर प्लेट लगवाने के निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग, सड़क विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, मद्य निषेध विभाग और स्वास्थ्य विभाग का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी नजर आए। उन्होंने विभागों में अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर व्यवस्थाएं परखीं। वहीं विभागों के कॉरीडोर का भी अवलोकन किया। इस दौरान कमी मिलने पर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के कार्यालय पहुंचे लेकिन ये सभी मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्देश दिया कि सभी सचिवालय के भवनों पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें:ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच कहासुनी! नीतीश खामोश