“2 किलो लहसुन और 500 रुपए देने पर ही करेंगे तलाश” पुलिस की अनोखी डिमांड, बुजुर्ग पिता परेशान

2 किलो लहसुन 500 रुपए रिश्वत
Bihar News: बिहार से रिश्वत लेने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। तीन साल पहले बेटे के लापता होने पर बुजुर्ग पिता अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। बुजुर्ग पिता की अपील सुनते ही पुलिस ने अपनी अनोखी डिमांड रख दी। जिसके बाद अब तक युवक कुछ पता नहीं लग पाया है।
यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां से तीन साल पहले एक युवक लापता हो गया था। युवक के पिता के द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर एक ऐसी डिमांड रखी गई जिसे सुन कर सब हैरान हैं। पुलिस ने कहा कि हम जांच करेंगे, लेकिन उसके लिए आपको 500 रूपए और दो किलो लहसुन देना पड़ेगा। पीड़ित पिता ने रिश्वत देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। तीन साल पहले लापता हुए युवक की आज तक कोई पता नहीं लगा है।
लापता युवक की पहचान
पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे के लापता होने के मामले की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार मानवाधिकार आयोग को भी दी गई थी। इस मामले को लेकर मीनापुर थाने में केस दर्ज भी दर्ज किया गया था। अजीत कुमार 5 दिसंबर 2022 को जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहा गांव से लापता हुआ था, परिजनों ने युवक की बहुत तलाश की। लेकिन, सभी प्रयासों के बाद भा कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया।
पुलिस पर पीड़ित पिता ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, न ही कोई जानकारी ही दी। पुलिस ने मेरे से 500 रुपए और दो किलो लहसुन रिश्वत में मांगे थे। मेरे घर में तो 50 ग्राम लहसुन तक नहीं है, तो मैं दो किलो लहसुन कहां से ही दे सकता हूं। यहां तक की पीड़ित पिता ने डीआइजी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : प्रेमी जोड़े को दी तालिबानी सजा, हाथ जोड़कर मांगते रहे जान की भीख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप