सोना डॉलर केश और क्या-क्या मिला? ED की रेड में Lalu Yadav की मुश्किलें

Lalu Yadav
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की और इसमें कई बड़ी बरामदगियां हुई है। नौकरी के बदले शराब घोटाला मामले में हो रही जांच के चलते ईडी ने लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार, परिवार और राजद नेताओं के परिसरों पर बिहार सहित कई अन्य शहरों में छापेमारी की थी। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये कैश 1,900 अमेरिकी डॉलर लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
कई राज्यों में की गई छापेमारी
ईडी के यह छापेमारी देश के कई राज्यों में हुई जिसमें पटना, फुरवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और रांची शामिल है इन जगहों पर लालू प्रसाद की बेटियां रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना, अमित कत्याल और प्रवीण जैन रहते हैं। सूत्रों के अनुसार ये पता चला है कि एस्कॉर्ट के साथ करीब दो दर्जन स्थानों की तलाशी ली गई है।
इस मामले पर आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पिछले 14 घंटे से मोदी जी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर इडी बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सर के ऊपर से चला गया है मोदी सरकार विपक्षी नेताओं पर इडी सीबीआई का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है ये घोटाला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। ये दावा किया गया है की रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बता दे कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को अदालत में पेश होना है।
ये भी पढ़े:MP News: CM शिवराज सिंह ने की गिरिराज जी की परिक्रमा