Allegation: ‘मजदूरी मांगने गया था, मार दिया गया’

Murder or Accident in Kaimur

Murder or Accident in Kaimur

Share

Murder or Accident in Kaimur: कैमूर में एक युवक की मौत हो गई. परिवारीजनों का कहना है कि वह तो अपनी मजदूरी मांगने गया था बस इसी बात को लेकर उस पर आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर से कुचलने पर युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा पक्ष इस घटना को महज एक हादसा बता रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव की है. बताया गया कि ट्रैक्टर के नीचे दबकर यहां एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने डरवन गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक मुन्ना सिंह पर ट्रैक्टर से दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव निवासी शंभू राम का 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश राम है.  सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के चाचा नरसिंह राम ने बताया कि मेरा भतीजा डरवन गांव के मुन्ना सिंह का ट्रैक्टर चलाता था जो चार या पांच दिन की मजदूरी मांगने गया था. जहां इस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया.

इसके बाद उसे किशनपुरा गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हम लोग सूचना पर पहुंचे तो देखा कि उसका इलाज चल रहा है. वहीं जब युवक को होश आया तो उसने बताया कि मेरे उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया है. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मांग करते हैं कि मामले की जांच की जाए. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए.

वहीं सूचना पर मामले की जांच करने पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ दिलीप ने बताया कि एक युवक की ट्रेक्टर से दबकर मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डरवन गांव के मुन्ना सिंह के यहां युवक मजदूरी करता था, जो मजदूरी का पैसा मांगने गया था जहां बकझक हुई, जिसके बाद युवक को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया है.

उन्होंने कहा, मृतक के परिजनों द्वारा नामजद आवेदन दिया गया है. जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मृतक के परिजनों के साथ उचित न्याय किया जाएगा।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Patna: चौबे जी बोले… मान सहित विष पीके शंभु भए जगदीश, मान रहित अमृत पियो, राहु कटायो शीश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *