Bihar : कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर

Firing in Patna
Firing in Patna : बिहार की राजधानी पटना से गोलीबारी की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद रवि गोप के भाइयों पर सरेराह फायरिंग की गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद से पटना में दहशत है.
बताया गया कि घटना बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में हुई है. इस गोलीबारी के दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार होकर कहीं जा रहे दोनों भाइयों पर बदमाशों ने अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. कार सवार राजू और विकास, जेल में बंद रिव गोप के भाई हैं. इस गोलीबारी की घटना में दोनों कार सवार राजू और विकास घायल हो गए. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. शीघ्र ही दोनों भाइयों को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. यहां राजू की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं विकास ने दम तोड़ दिया है.
राजू और विकास का भाई रवि गोप बेऊर जेल में बंद है. मामला जमीनी रंजिश का बताया जा रहा है. घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : भोले बाबा का बयान, ‘असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई, काफी समय पहले ही निकल चुका था’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप