PM मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बोले, “देश को आजादी दिलाने में आदिवासी समाज का…”

Bihar News

Bihar News

Share

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बिहार के जमुई में बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके नाम पर डाक टिकट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा, तिलक माझी जैसे अनेक महापुरुष हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

6000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं

पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 6000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि आजादी में केवल एक परिवार या एक पार्टी ने योगदान नहीं दिया है, बल्कि आदिवासी समाज ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।

उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में आदिवासी समाज के कई बड़े नायकों ने बलिदान दिया है। उनके योगदान को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला, सालों तक उपेक्षित करके रखा गया। उनके योगदान और कुर्बानी को मिटाने की कोशिश की गई।

बिरसा मुंडा की जन्मजयंती का उत्सव

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने अति पिछड़ी जनजातियों को हजारों पक्के घर दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने का भी ऐलान किया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव अगले एक साल तक चलेंगे।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिन्होंने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया, भारत की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों वर्षों की लड़ाई को नेतृत्व दिया। आदिवासी समाज ने प्रकृति और पुरातन चिकित्सा पद्धति को जीवित रखा है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सराय काले खां चौक अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा : मनोहर लाल खट्टर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें