Bihar: तीन शादियां कीं, बेटी को गलत धंधे में धकेला, गिरफ्तार

जबरन देह व्यापार
नालंदा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन-तीन शादियां कीं। इसके बाद दूसरी पत्नी से पैदा अपनी बेटी को तीसरी पत्नी के साथ मिलकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। बेटी किसी तरह उसके चंगुल से बचकर अपनी मां के पास पहुंची तो मां को सच्चाई का पता चला।
डेढ़ माह पूर्व गुमशुदा हुई थी पीड़ित युवती
एक महिला ने तकरीबन डेढ़ माह पूर्व थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अचानक उसकी बेटी जब उसके पास पहुंची और अपनी दास्तां बताई तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र का निवासी मनीष बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ में भी घर बनाए हुए है जो कि उसका पिता है। मनीष उसे डेढ़ माह पहले बहला-फुसला कर अपनी तीसरी पत्नी के पास ले गया और राजगीर के होटल में उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाने लगा। शुक्रवार को मौका पाकर वह किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर अपनी मां के पास पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सौतेली मां और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:बिहार की धरती पर हमारी गिनती नहीं: ओमप्रकाश राजभर