‘सफलता के लिए झिझक को छोड़ना पडे़गा’, जनसंचार के छात्रों ने समझी सिनेमा की चुनौतियाँ

Lucknow

Lucknow

Share


Lucknow: राजकीय पॉलीटेक्निक के जनसंचार विभाग में सिनेमा की बारीकियों को सीखने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसंचार विभाग के छात्र विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित बॉलीवुड अभिनेता संदीप यादव से मुखातिब हुए।

कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में अभिनेता संदीप यादव ने कहा सिनेमा समय के साथ बदल रहा है। ऐसे में सिनेमा में आने वाली नयी प्रतिभाओं को इन चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। पीपली लाइव, बाटला हाउस, आश्रम, सत्यमेव जयते, थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने सिनेमा के अपने कठिन समय को याद करते हुए छात्रों को कभी न हारने के लिए प्रेरित किया।

अभिनेता संदीप यादव ने छात्रों को यह भी सलाह दी कि सफलता के लिए झिझक को छोड़ देना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष निशा यादव, कार्यक्रम समन्वयक एवं व्याख्याता डॉ0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा के साथ डॉ0 विनय भूषण, प्रिंसी शर्मा भी मजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : दलितों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले आज बांग्लादेश हिंसा पर चुप हैं – CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *