लालू यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर कसा तंज, कहा- ऐसे ही सरकार बना…

Bihar

Bihar

Share

Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में चुनाव हुआ है। दिल्ली में हुए चुनाव के बाद जो नतीजा आया है उससे बीजेपी गदगद है अब लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है।

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमलोग के रहते बीजेपी बिहार में ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या?

अच्छे से जान चुकी है

राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे ही बीजेपी सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है।

सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम

लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है। बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी को अब हकीकत समझनी चाहिए। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ एनडीए अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं राजद और विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में लगें हुए है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के इस बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है।

यह भी पढ़ें : तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, इन खास फेहरिस्तों में नाम हुआ शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *