Bihar: एक फरवरी से शुरू हो रहीं इंटर की परीक्षा, होगी कड़ी निगरानी
Bihar Education: बिहार में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की एक फरवरी से परीक्षा की घड़ी शुरू हो रही है। बिहार में दो पालियों में कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने कई नियम जारी किए हैं। इसमें खास है कि परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में जूते और मौजे में प्रवेश वर्जित है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी कराई गई है।
गोपालगंज में बनाए दो अनुमंडल
बिहार के गोपालगंज में इसके लिए दो अनुमंडल बनाए गए हैं। दोनों अनुमंडलों के 27 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 41,547 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
उड़नदस्ता भी रखेगा निगरानी, मोबाइल पर पाबंदी
इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित विद्यालयों को समुचित तैयारी के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि इस परीक्षा में एक पांच फुट की एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर लगातार उड़नदस्ता भी निगरानी रखेगा। इस दौरान मोबाइल का प्रयोग भी पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें: Bihar: राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा गुणानंद झा का अंतिम संस्कार-नीतीश कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।