Bihar : मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल, मोतिहारी में मंदिर में घुसने की कोशिश, पटना में दुकान में तोड़फोड़
Bihar Crime : बिहार में मोहर्रम के जुलूस के दौरान मोतिहारी में शरारती तत्वों ने एक मंदिर में घुसने की कोशिश की. वहीं दूसरी घटना पटना से है. यहां जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने एक किराना दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और दुकान मालिक को भी पीटा. दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की है. इलाके में तनाव है.
पहली ख़बर मोतिहारी से है. जहां मोतिहारी में बुधवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्व मंदिर में घुसने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. अच्छी बात यह रही कि मोहर्रम के जुलूस में ही शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग शरारती तत्वों को रोकते हुए भी दिखाई दिए। मामला मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है. जहाँ से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया है। महुअवा ,छोटा फुलवरिया और फुलवरिया से निकला मोहर्रम का जुलूस गांव से होते हुए जा रहा था. तभी रास्ते मे फुलवरिया चौक पर पड़ने वाले एक मंदिर की तरफ मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व अचानक से दौड़ने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व मंदिर की तरफ जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान जुलूस में शामिल अन्य लोग शरारती तत्वों को मंदिर की तरफ जाने से रोकते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल कल रात मंदिर के बगल में दाहा खेला गया था जिसके बाद आज हिन्दू समुदाय ने बांस बल्ला लगाकर घेर दिया था कि आज फिर से मंदिर के बगल में दाहा नहीं खेला जा सके. इसी बात से नाराज होकर कुछ शरारती तत्व मंदिर की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दिए. जिसे हिन्दू और मुश्लिम समुदाय के लोगो ने मिलकर रोक दिया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर पर पथराव भी किया। फिलहाल मोहर्रम का जुलूस मंदिर से आगे निकल गया है। मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है.
दूसरी ओर पटना के राजा बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ. जुलूस के दौरान अफरातफरी की खबरें सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जुलूस के दौरान शुभम किराना स्टोर नामक दुकान में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया और बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब फुटेज सामने आई है। हंगामे को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन ने शांति की अपील की है।
रिपोर्ट : संजीव राय ब्यूरोचीफ, बिहार
रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार
यह भी पढ़ें : Punjab : लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप