Bihar Politics: राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में सियासी हलचल तेज

bihar cm nitish kumar meets governor in hindi
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी नहीं रह गया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव कायम है। और अब ऐसे समय में बिहार में Bihar Politics एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।
नीतीश कुमार ने की बिहार राज्यपाल से मुलाकात
दरअसल, अब ख़बर है कि I.N.D.I अलायंस की अगुवाई करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बता दें, कि उनके साथ में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं।
वीसी के नियुक्ति के लिए मुलाकात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि नीतीश के राज्यपाल से मुलाकात के कोई राजनीतिक वजह नहीं हैं। वह VC की नियुक्ति के सिलसिले में राज्यपाल से मिलने गए हैं। लेकिन इसके बावजूद आशंका जताई जा रही है कि नीतीश जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा भी सकते हैं।
नीतीश के नाराज होने की खबरें हुई तेज
हालांकि नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरू की थी। और बीते दिनों दिल्ली में हुई I.N.D.I अलायंस की बैठक के बाद से ही नीतीश के नाराज होने की खबरें सामने आने लगीं।
अमित शाह ने दिया था हिंट
बता दें, एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश से जुड़ा सवाल किया गया था। सवाल पूछा गया कि- “पुराने साथी जो छोड़कर गए थे नीतीश कुमार आदि, ये आना चाहेंगे तो क्या रास्ते खुले हैं?” इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था- “जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती। अगर किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा।” और नीतीश को लेकर अमित शाह के इस बयान ने नई सियासी चर्चा शुरू कर दी थी।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar