मोदी ने मारे गए किसानों के लिए दो मिनट का मौन तक नहीं रखा- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा मोदी जी कहते थे कि सबके खातों में 15 लाख रुपए जमा कराएंगे, क्या किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए ? पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दें पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने की बात की थी। क्या किसी को रोज़गार मिला। वे भ्रष्टाचार और रोज़गार पर चुप क्यों हैं, क्यों कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया, लेकिन इससे फ़ायदा किसका हुआ?
राहुल गांधी ने कहा कि एक साल तक पंजाब का किसान ठंड में भूखे खड़ा रहा और पीएम मोदी ने उनकी कड़ी मेहनत को दो-तीन अरबपतियों को देने की कोशिश की। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के लिए संसद में दो मिनट का मौन तक नहीं रखा। न ही मुआवज़ा दिया, जबकि राजस्थान और पंजाब की सरकारों ने दिया।