Advertisement

Jharkhand News: CM हेमंत को गिरफ्तार करने आए CRPF और 500 जवानों पर हुई प्राथमिकी दर्ज,पढ़ें पूरी ख़बर

FIR registered against CRPF and 500 soldiers who came to arrest CM Hemant in hinid

FIR registered against CRPF and 500 soldiers who came to arrest CM Hemant in hinid

Share
Advertisement

Jharkhand News: इन दिनों झारखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है। बता दें, कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन को बयान दे रहे थे, इसी दौरान केंद्र सरकार सीआरपीएफ (CRPF) के माध्यम से सीएम आवास पर हमला कराने की तैयारी Jharkhand News में थी। साथ ही मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी।

Advertisement

CRPF कमांडेंट और 500 अज्ञात जवानों के खिलाफ हुआ FIR

हालांकि सीआरपीएफ के आईजी, कमांडेंट और 500 अज्ञात जवानों के खिलाफ दंडाधिकारी सह रांची के सीओ मुंशी राम की शिकायत पर सोमवार को गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही प्राथमिकी की धारा 143, 188 और 353 के तहत दर्ज कराई गई है। बता दें, कि सीओ की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोप है कि 20 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे 10 बड़े वाहनों से सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सीएज हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित सरकारी आवास की ओर जाने का प्रयास करने लगे।

वहीं इस दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों के साथ उन्होंने खुद बैरिकेडिंग के अंदर जाने से रोका। हालांकि सीएम आवास और आसपास के क्षेत्र में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश से धारा 144 लागू होने के कारण 500 मीटर क्षेत्र में हथियार के साथ जाने पर पाबंदी है। और इसके साथ अनुरोध किया गया कि वे अपने कैंप लौट जाएं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद से जवानों की ओर से घेराबंदी की जाने लगी। काफी प्रयास के बाद स्थिति संभाली गई।

जेएमएम समर्थकों के खिलाफ हुआ  FIR दर्ज

गौरतलब है कि  कांके के सीओ सह दंडाधिकारी जय कुमार राम ने जेएएम समर्थकों और आम लोगों के खिलाफ भी गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया था कि 20 जनवरी की सुबह 11 बजे के करीब कांके रोड राम मंदिर तिराहा के नजदीक जेएमएम कार्यकर्ता और आम लोग ईडी की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी किया जाने लगा। साथ ही इन लोगों को क्षेत्र में धारा 144 लागू होने की जानकारी दी, लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे और नाजायज मजमा लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं धारा 144 वाले क्षेत्र में भीम आर्मी के 200 सदस्यों की ओर से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किए जाने के मामले में भी सीओ मुंशी राम की ओर से गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जांच एजेंसी और सीआरपीएफ को डराना पड़ेगा महंगा – बाबूलाल

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 20 जनवरी को जस्टिस एलपीएन शाह देव चौक पर मुख्यमंत्री के भाषण देने का वीडियो जारी कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 20 जनवरी की रात सीएम आवास से सटे एलपीएन शाह देव चौक पर जहां धारा 144 लगा हुआ था।

वहां मुख्यमंत्री बड़ी बेशर्मी से अपने अधिकारियों के साथ क़ानून की धज्जी उड़ा रहे थे। बता दें, कि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा एवं उन्हें भाड़े पर लाये गये तीर-धनुष से लैश लोगों से बचाने के लिये आये सीआरपीएफ अफ़सरों-जवानों पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मुक़दमा करने वाली रांची पुलिस अगर क़ानून सम्मत काम करती है तो पहले मुख्यमंत्री और उनके समर्थकों के साथ ही वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफ़सरों पर मुक़दमा करे।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/meerut-news-encounter-between-police-and-criminals-who-were-running-away-after-stealing-the-car/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *