Bihar News: लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, पांच घायल

bihar accident in lakhisarai news in hindi
Bihar News: बिहार से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां पर भीषण हादसा होने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है। और पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें, कि यह घटना लखीसराय के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के समीप Bihar News नेशनल हाईवे की है।
घायल लोगों का इलाज चल रहा है
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायल लोगों का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/education/haryana-police-constable-recruitment-2024-news-in-hindi/
ट्रक और ऑटो की टक्कर में गई इतनों की जान
गौरतलब है कि घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद अनिल मिस्री ने बताया कि हादसे में मारे गए हमारे संबंधी मनोज कुमार ने ऑटो ड्राइवर से कहा था कि कुछ लोगों को हलसी से लखीसराय लाना है। ऑटो में सवार लोगों को लेकर ड्राइवर हलसी से लखीसराय ला रहा था, इसी दौरान रामगढ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। बता दें, इस हादसे में ऑटो में सवार सभी 14 लोग जख्मी हो गए थे जिसमें आठ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतकों की संख्या बढ़े की है आशंका
कहा जा रहा है कि इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है, जहां सभी की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर