योगी सरकार ने 6 IPS अफसरों के किए तबादले, चित्रकूट और पीलीभीत में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यूपी में आज यानी बुधवार के दिन राज्य सरकार ने 6 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इसी के साथ दो जिलों पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। वहीं पीलीभीत के एसपी दिनेश पी को गाजियाबाद का एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बनाया गया हैं। उनकी जगह चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को पीलीभीत का नया कप्तान बनाया गया है। जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट की नई पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
बता दें IPS वृंदा शुक्ला की यह जिले के कप्तान के तौर पर पहली तैनाती होगी। इसके अलावा आकाश कुलहरि को प्रयागराज का एडिशनल सीपी बनाया गया है। वहीं आकाश कुलहरि इससे पहले प्रयागराज के एसएसपी भी रह चुके हैं। आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी को डीआईजी फायर सर्विस में तैनाती दी गई है। बता दें जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बनाए गए। आईपीएस दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया। आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए हैं।