पश्चिम बंगाल पुलिस ने कानून को बनाया अपनी जागीर, शिक्षकों को जबरन हिरासत में लेकर फाड़े कपड़े

कहा जाता है कि शिक्षित शख्स ही देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जहां टीईटी अभ्यर्थियों के साथ बड़ा ही बुरा बर्ताव हुआ है। जानकारी के अनुसार उन छात्रों की गलती केवल इतनी थी कि कि वो सरकार से अपने अधिकारों की मांग की गुहार लगाल रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि छात्र केवल शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब उनको वहां से पुलिस ने कानून को अपने हाथ में लिया और छात्रों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और बस में खींचकर हिरासत में लेने लगे। इस तरह की पुलिस का कानून में हाथ में ले लिया है। ये सब आप नीचे दिए ट्वीट में साफ तौर पर देख भी सकते हैँ।
#WATCH पश्चिम बंगाल: पुलिस कर्मियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्य उम्मीदवारों को हिरासत में लिया जो नौकरी की भर्ती को लेकर कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय के पास विरोध कर रहे हैं। pic.twitter.com/SEWeuUVQKY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022
Read Also: पूर्व पाक पीएम इमरान खान को लगा बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए घोषित किया अयोग्य
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उस इलाके में फिलहाल धारा 144 लगा दी गई है।जिसके बाद छात्र और छात्राएं प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के प्रधान कार्यालय के बाहर पांच पांच की संख्या का ग्रुप बनाकर बैठ गए। हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने धरना स्थल से आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों को जबरन हिरासत में ले लिया