नई दिल्ली: सोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोवा पुलिस ने रेस्तरां मालिक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तार कर शनिवार रात को जेल भेजा गया। वहीं, आरोपियों से पूछताछ के दौरान सोनाली फोगाट मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आया है। आरोपियों ने बताया कि 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर सोनाली को ड्रग दिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का एंगल सामने आया
जब सोनाली फोगाट की मौत हुई तो शुरूआत में वजह हार्ट अटैक की बताई गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया की सोनाली के शारीर पर कापी सारे चोट के निशान थे और नुकीली चीजों से कई बार वार किया गया है। वहीं उन्हें जबरन ड्रग्स देने का मामला भी पता चला। जिसके बाद से इस पूरे मामले की अब हत्य एंगल से जांच होने लगी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनाली के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने सोनाली को जबरदस्ती पानी में घोलकर ड्रग्स पिलाई थी।