Advertisement

Weather Update: हिमाचल के कई शहरों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share
Advertisement

देश के कई हिस्सों में अब ठंड ने पूरी तरह से दस्तक देना चालू कर दिया है। वहीं इसी के साथ पहाड़ी राज्यों में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला और चंबा जैसे कई शहरों में मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी के आसार जताया हैं। जिससे हिमाचल और आसपास के सभी इलाकों में ठंड और शितलहर तेजी से बढ़ जाएंगे। हालांकि आज कई शहरों में बादल छाए रहने की वजह से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Advertisement

कहां पर कितना रहेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 3 से 8 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई जा रही है। वहीं प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ भागों में 4 दिसंबर तक धुंध पड़ने का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगर कई शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 4.9, भुंतर 4.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 9.4, ऊना 6.8, नाहन 12.3, केलांग माइनस 1.1, पालमपुर 6.0, सोलन 4.6, मनाली 4.0, कांगड़ा 10.0, मंडी 5.0, बिलासपुर 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें