Advertisement

UP: राज्यसभा के लिए जयंत चौधरी ने किया नामांकन, अखिलेश से किया ये वादा

Share

जयंत चौधरी ने लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन (Jayant Chaudhary Nomination) दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

Jayant Chaudhary Nomination
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: जयंत चौधरी ने लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन (Jayant Chaudhary Nomination) दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं।

Advertisement

राज्यसभा के लिए जयंत चौधरी ने किया नामांकन

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिये अपने तीसरे प्रत्याशी के रूप में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के नाम पर मुहर लगा दी थी। सोमवार को जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिये नामांकन कर दिया है। वहीं नामांकन के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत तमाम नेता मौजूद रहे। आज सुबह ही आरएलडी प्रमुख राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।

Rajyasabha Election 2022:  कांग्रेस ने किए 10 प्रत्याशी घोषित

सपा प्रमुख अखिलेश से जयंत ने किया ये वादा

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary Nomination) ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का आभार जताया। इसे अपने लिए सम्मान बताते हुए जयंत ने कहा कि वह यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज को संसद में उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बगावत से घिरे अखिलेश यादव से साथ निभाने का वादा किया और कहा कि उनका गठबंधन मजबूत बना रहेगा। सपा के समर्थन से मशहूर अधिवक्ता कपिल सिबल भी अपना नामांकन करा चुके हैं। सपा ने अपने दो प्रत्याशी जावेद अली और जयंत चौधरी के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *